गोस्वामी श्री अनिरुद्ध लालजी महोदय, सूरत/कामवन

सादर नमस्कार, आपका पत्र श्रीमान् गोस्वामी तिलकायत के महाराज श्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आपश्री ने संस्था के पंजीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की है एवं बधाई प्रेषित की है। संस्था द्वारा आयोजित सभी सफल आयोजनों के लिये समिति के सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता साधुवाद के पात्र है। प्रभु श्रीनाथजी की कृपा से आप समाज के उत्थान के कार्य निरंतर करते रहे इसे श्रीमान् तिलकायत महाराज ने शुभाशीष प्रेषित किये है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण आपकी संस्था द्वारा आयोजित वेबसाइट के कार्यक्रम में श्रीमानों की उपस्थिति संभव नहीं है किंतु श्रीमान् तिलकायत महाराजश्री आज्ञा की है कि गोस्वामी चि. श्री 108 श्री विशाल बावा साहब के मार्गदर्शन में संस्था को संचालन हेतु एवं वेबसाइट के संरचनात्मक सहायता हेतु हर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस हेतु विस्तार से चर्चा पुनः करेंगे। आगामी कार्यक्रम हेतु श्रीमान् तिलकायत महाराजश्री के शुभाशीष एवं शुभकामनाएं ।

श्रीमान गोस्वामी तिलकायत महाराज श्री
नाथद्वारा (राजस्थान)

पंचमगृहाधीश्वर गो. श्रीगोविंदलालजी महाराजात्मज गो. श्री द्वारिकेशलालजी महाराज, सूरत (कामवन)
नमस्कार। सजातीय समाज को संगठित करने तथा उसकी प्रगति के लिए आप सबका यह प्रयत्न अत्यंत आवश्यक एवं सराहनीय है जिसके लिए मैं आप सबका अभिनंदन करता हूं। आपने बुजुर्गों के एवं होनहार युवाओं के सम्मान का कार्यक्रम रखा है और साथ ही संस्था की एक वेब साईट भी बनाई है जिसके द्वारा समाज में सम्पर्क में रह सकेगा। इस कार्य के लिए आप सब धन्यवाद के पात्र हैं। व्यक्तिगत रूप से सम्मान के लिए मैं समिति का आभार व्यक्त करता हूं। सबके सहयोग से समिति प्रगति करे एवं उन्नति करे यही मेरी हार्दिक शुभकामना है।

गोस्वामी श्री द्वारिकेशलालजी महाराज
सूरत (कामवन) (गुजरात)

श्रीकृष्ण गोस्वामी भट्ट तैलंग समाज द्वारा 14-15 सितम्बर 2024 को आयोजित सम्मान, प्रस्तुति एवं स्नेहमिलन कार्यक्रम के लिए अभिनन्दन-बधाई
आप सभी कार्यकारिणी समिति एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह मन को आह्लादित करने वाला है। हमारे पारम्परिक अस्तित्व को बचाए रखने के लिए संगठन अनिवार्य है। आपने जो निष्ठापूर्वक इस कार्य को सम्पन्न किया है वह प्रशंसनीय है। संगठन के किसी भी कार्य में बिना कोई आशंका एवं उपेक्षा के सभी को सम्मिलित होना चाहिए। उपस्थित रहने की अत्यन्त इच्छा होने पर भी दान एकादशी - वामनद्वादशी उत्सवों के कारण उपस्थिति सम्भव नहीं हो पाई। आगे भी अधिकाधिक सजातीय बन्धुगण; विशेष कर युवावर्ग सम्मिलित होकर अपने संगठन को सफल बनाएँ यह शुभकामना। हमारी और से भी सामाजिक कार्यों में सदा ही सहयोग रहेगा। पुनश्च सभी सम्माननीय जातिबन्धुओं को नमस्कार एवं शुभकामना प्रेषित करता हूँ।

गोस्वामी पीयूष किशोरचन्द्रजी
जूनागढ (गुजरात)


गोस्वामी श्रीरुचिरकुमारजी महोदय
राजकोट (गुजरात)


गोस्वामी श्री रवीन्द्र कुमार जी महाराज
राजकोट/ कच्छ-माण्डवी

गोस्वामी श्री अनिरुद्ध लालजी महोदय, सूरत/कामवन