News

सजातीय सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह
यज्ञोपवीत संस्कार | परिचय
यज्ञोपवीत संस्कार | हाइलाइट्स
यज्ञोपवीत संस्कार | भाग 2

सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आयोजन में अपनी जातीय वैदिक पद्धति से योग्य उपाध्याय जी के निर्देशन में और मंत्रोच्चार-विधिविधान के साथ देश भर के २३ जातीय वटुकों का पुष्टिमार्ग के सम्माननीय आचार्यों, वटुक परिवार के आमंत्रित और स्नेहशील उपस्थित समेत लगभग २हजार गोस्वामी भट्ट तैलंग समाज के विशाल जनसमूह की उपस्थिति में उपनयन संस्कार संपन्न हुआ जिसके लिये उल्लेखनीय है कि स्थानीय और समस्त भारत में विराजमान सहयोग कर्ताओं ने संस्कारित जीवन तथा सामाजिक एकजुटता के निमित्त स्वेच्छा से न केवल धनराशि प्रदान की अपितु बहुमूल्य गरिमामय उपस्थिति द्वारा ब्रह्मचारी वटुकों को अनमोल शुभाशीष, भिक्षा दान एवं वस्त्र, कंठी-तुलसीमाला, गीता-भागवत, वैष्णव कैसा हो, श्रीबलदेवचरितम् पुस्तकें और सात स्वरूप के चित्रजी देकर अनुग्रहीत किया।

संपूर्ण समाज इस सहृदयता से अभिभूत है और यज्ञोपवीत के सहभागी परिवारों और समस्त हितचिंतकों का हार्दिक आभार प्रकट करता है। सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आयोजन हेतु संबद्ध परिवारों के आर्थिक सहयोग के अतिरिक्त स्थानीय/ दूरस्थ जनों द्वारा आर्थिक भागीदारी और सभी द्वारा सांस्कृतिक उन्नयन हेतु दिये उत्साह के फलस्वरूप, एक पंजीकृत संस्था-श्रीकृष्ण गोस्वामी भट्ट तैलंग समाज धर्मार्थ सेवा समिति, जयपुर का शुभ उदय हुआ है। सौभाग्य की बात है कि पूर्व में प्राप्त निम्न विशेष योगदान के क्रम में समाज के सम्माननीय महानुभावों ने निम्नांकित सहयोग प्रदान किया है जो प्रशंसनीय है और अनुकरणीय है ।समिति समस्त सहभागी हितचिंतकों के प्रति पुनः धन्यवाद ज्ञापित करती है

पूर्व में प्राप्त विशेष योगदान

क्रमांक आर्थिक सहयोगकर्ता का नाम पता राशि
01. श्री अभिषेक लालजी गोस्वामी राजकोट (गुजरात) 1,01,000
02. श्री धुमिल कुमार जी गोस्वामी एवं श्री ब्रजराज जी गोस्वामी बडौदा (राजस्थान) 51,000
03. गोस्वामी श्री आभरण बावा (रणछोड़ लालजी) 50,000
04. श्री नीरज कुमार जी माधवराय जी गोस्वामी मुम्बई (राजस्थान) 31,000
05. श्री रवीन्द्र जी गोस्वामी राजकोट/ माण्डवी (गुजरात) 21,000
06. श्री प्रभाकर जी गोस्वामी, (आई. इण्डिया) जयपुर (राजस्थान) 21,000
07. श्री नटवर जी गोस्वामी, अध्यक्ष जयपुर समिति जयपुर (राजस्थान) 11,100
08. श्री अनिरूद्ध लाल जी गोस्वामी सूरत / कामां (गुजरात) 11,100
09. श्री अवध बिहारी जी मानसरोवर, जयपुर (राजस्थान) 11,001
10. श्री पंकज जी गोस्वामी गोकुल, मथुरा (उत्तर प्रदेश) 11,000
11. पं. पी. श्री वल्लभलाल जी गोस्वामी कामवन (राजस्थान) 11,000
12. श्री ब्रजप्रिया गोस्वामी जी बोरीबल्ली, मुम्बई (महाराष्ट्र) 11,000
13. श्री नीरज जी गोस्वामी, अध्यक्ष बीकानेर बीकानेर (राजस्थान) 11,000
14. श्री पीयूष जी गोस्वामी जूनागढ़ (गुजरात) 11,000
15. श्री अजय जी गोस्वामी चैन्नई (तमिलनाडु) 11,000
16. श्री चन्द्र गोपाल जी गोस्वामी पोरबन्दर (गुजरात) 11,000
17. श्री सनत कुमार जी गोस्वामी नरी, मथुरा (उत्तर प्रदेश) 11,000
18. श्री शीलू जी गोस्वामी पोरबंदर (गुजरात) 11,000
19. श्रीमती डॉ. रचना तैलंग (राजस्थान) 11,000
20. श्री ओम प्रकाश जी गोस्वामी (बैंक वाले) नरी, मथुरा (उत्तर प्रदेश) 11,000
21. श्री सर्वेश जी भट्ट जयपुर (राजस्थान) 11,000
22. श्री भूषण जी गोस्वामी गोकुल, मथुरा (उत्तर प्रदेश) 11,000
23. श्री राधाकृष्ण जी गोस्वामी जयपुर (राजस्थान) 11,000
24. श्री गोपिकालंकार जी गोस्वामी राजकोट (गुजरात) 11,000
25. श्री रूचिर रायजी गोस्वामी राजकोट (गुजरात) 11,000
26. श्रीमती सुशीला जी शर्मा, समिति उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जयपुर (राजस्थान) 1,100
27. श्री चन्द्र मोहन जी कोटा (राजस्थान) 1,100
28. श्रीमति प्रगति जी गोस्वामी पत्नि श्री रूचित जी गोस्वामी बीकानेर (राजस्थान) 1,100

सहयोग की शृंखला में कड़ी-अमदाबाद विराजमान श्रीमद्भागवत के मूर्द्धन्य विद्वान वैष्णवाचार्य गो० श्रीयदुनाथजी महोदय ने समाजोत्थान के लिए पॉंच योग्य परिवारों को प्रति परिवार एक वर्ष हेतु ₹13,200/- (कुल= ₹66,000/-) सजातीय महिला सशक्तिकरण/बाल शिक्षा अभियान के अन्तर्गत लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा द्वारा स्वेच्छा-राशि प्रदान की है जिसके लिये हम आपश्री का हार्दिक अभिनंदन करते हैं। समाज में अन्य सक्षम महानुभावों/संस्थाओं द्वारा योग्य जनों के लिए इस प्रकार का सहयोग निश्चित ही अनुकरणीय और अभिनंदनीय है। पंजीकृत धर्मार्थ सेवा समिति के बैंक खाते में सहयोग राशि जमा कर्ता और सहभागी महोदय जिनके हम आभारी हैंः-

क्रमांक आर्थिक सहयोगकर्ता का नाम पता राशि
01. गो. श्री अभिषेकलाल जी/ श्री कन्हैयालाल जी महा० राजकोट 1,01,000
02. गोस्वामी श्री यदुनाथ जी/ श्री व्रजेशकुमार जी महोदय कड़ी/अमदाबाद 52,800
03. श्री संजीव जी/ श्री कैलाश जी भट्ट (रेडिको ह.) नॉइडा/फरीदाबाद 52,800
04. गो. श्री पीयूष कुमार जी महा० जूनागढ़ 51,000
05. गो. श्रीवागीशकुमार जी तृ. पी. कांकरौली/वडोदरा 50,000
06. श्री शरद कुमार जी गोस्वामी कोटा 21,000
07. श्री अमित जी/ दीपक जी भट्ट लंदन/मुंबई 11,000
08. गोस्वामी श्री व्रजप्रियजी महाराज बोरीवली-मुम्बई 11,000
09. श्री नटवर जी गोस्वामी जयपुर (राजस्थान) 11,000
10. श्री राजेश कुमार जी भट्ट 11,000
11. श्री लोकनाथजी भट्ट जयपुर 5,101
12. श्री संजीवराव जी तैलंग रायपुर/स्विट्ज़रलैंड 5,100
13. श्री अश्विनी कुमार जी शर्मा केशोद 5,100
14. श्री मुकुलजी तैलंग सागर/ग्वालियर 5,100
15. श्री कान्त जी तैलंग गणेश नगर-बी, मानसरोवर, जयपुर 5,001
16. श्रीमती नीलिमा शर्मा जूनागढ़ 5,001
17. श्री राधा बल्लभजी भट्ट 5,001
18. सौ. सविता जी/ श्री मुरारीलाल जी भट्ट 5,000
19. श्री संजयकृष्ण जी करंजी अमदाबाद 1,500
20. श्री नलिनजी भट्ट 1,100

निवेदन है कि समस्त जातीय वर्ग न्यूनतम ₹1,100/- प्रति व्यक्ति स्वयं और परिचितों/मित्रों द्वारा कृपया समिति के निम्नलिखित बैंक खाते में जमा करके जातीय संगठन को सशक्त करें। समिति के क्रियाकलापों के लिए सम्माननीयों के प्रस्तावों और मार्गदर्शन की हमें सदा प्रतीक्षा रहेगी। समाज में पुष्टि आचार्यों और जातीय जनों के मध्य पारस्परिक परिचय, स्नेह संगठन और एकात्मकता को सुदृढ़ बनाने हेतु अब शुभमिति भाद्रपद शुक्ल द्वादशी, वि. सं. 2081 (श्री वामनजयन्ती) रविवार- दि. 15 सितम्बर, 2024 ई० को जयपुर में एक अखिल भारतीय गोस्वामी भट्ट तैलंग समाज स्नेह मिलन, परिचय, 70 वर्षीय वरिष्ठ जन सम्मान, विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार, सांस्कारिक प्रवचन - सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रीति भोज का आयोजन निश्चित किया है जिसमें संपूर्ण परिवारों से सविनय आग्रह है कि वे इसमें अवश्य पधारें और हमें यथासंभव शीघ्र आगन्तुकों के नाम, पता- विवरण, मोबाइल नंबर की पूर्वसूचना भेजकर अनुग्रहीत करेंगे। समाज के स्वैच्छिक सक्षम प्रायोजकों से इस पुनीत उद्देश्य के लिए प्रार्थना है कि वे सहयोग करें,जिसके आधार पर ही, आयोजन स्थल-मंडप, बैठक-माइक आदि व्यवस्था और प्रीतिभोज के निमित्त आपकी (उपस्थिति संख्या की) सूचना आने पर यथावांछित व्यवस्था रखी जावेगी। कृपया संघे शक्ति कलौ युगे को ध्यान में रखते हुए आयोजन में पधारें और सफल बनावें

प्रभु कृपा से गोस्वामी भट्ट तैलंग समाज, जयपुर के अपने उत्साही एवं कर्मठ समाज सेवकों द्वारा जयपुर में संपन्न गत दो समारोहों - 1. सजातीय वरिष्ठ जन सम्मान एवं स्नेह मिलन, 26 नवम्बर 2023 और 2. सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आयोजन (23 वटुकों का), 21 अप्रैल 2024 में आप महानुभावों की सदाशयता और स्वकीयत्व भावना से हम गौरवान्वित और अभिभूत हैं। तदनुसार आपसभी की अपनी संस्था पंजीकृत समिति - श्री कृष्ण गोस्वामी भट्ट तैलंग समाज धर्मार्थ सेवा समिति जयपुर (पं. सं. - COOP/2024/JAIPUR/206649) योजनावद्ध धर्मार्थ सेवा कार्य में समर्पित और कार्यरत है। हम पूर्व में प्रदत्त सहयोग के साथ आजतक के हमारे सभी मार्गदर्शकों और तन-मन-धन एवं गरिमामयी उपस्थिति से सहभागी महानुभावों का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं।